साकेत प्रवेशिका 06 (व्हाट्सएप्प ग्रुप) प्रशिक्षण समूह में "किसान अपना उन्नत बीज कैसे बनाएं" विषय पर हुई चर्चा के मुख्य अंश।

दिनांक: 31- 08- 2017, 
प्रशिक्षक: नितिन काजला
**********************

Nitin Kajla: राम राम भाइयों 
कौन कौन उपस्थित है
आज का विषय क्या है
Vikash paliwal aligarh up: राम राम भाई जी
Nitin Kajla: बताइये आप की समझ से अच्छे बीजों के लिए क्या प्रक्रिया अपनाएंगे
Harpal singh chauhan mp: बड़े और चमकदार दानों का चयन करेंगे
 Vikash paliwal aligarh up: स्वस्थ पौधे के दानों ला चयन करेंगे
Nitin Kajla : हर पाल जी फसल खड़ी है
दाने कहाँ से दिख गए ?
Amit sonbhadra up: नही पता सर
Nitin Kajla : जल्दी जल्दी आईडिया लगाओ सभी 
कोई फेल नही होगा 
बबड़े बूढ़े क्या करते होंगे सोचो 
वैज्ञानिक क्या करते होंगे सोचो
Amit sonbhadra up: अच्छे पोधो को देखकर पता लगाएंगे शायद
Amit sonbhadra up: अच्छे पोधो से अनाज भी अच्छा
Pawan gil rohatak hr: बीज की क्वालिटी होनी चाहिए
krishna yadaw sihor mp: बीज का अंकुरण करके देखेंगे
Bhaibhaw mule pandharpr mh: जो पौधे सबसे बढवार और पुरी तरहसे स्वस्थ है उन्ही पौधौको बिज के लिये चयन करेंगे
Datta parihar latur mh: ऐक समान उंचीके सशक्त पौधे चुनकर उन्हे मार्क करके रखना धागे बांधकर
गेहू में जो बालिया बडी है उनहै काट ले अलग
जो पौधा निरोग हो औरो से बलवान हो
Nitin Kajla : आप लोगों ने बिल्कुल सही सोचा है ।
स्वस्थ पौधे से स्वस्थ बीज

जब हम खड़ी फसल का निरीक्षण करते हैं तो घूमते हुए कुछ पौधे हमें एक्स्ट्रा आर्डिनरी दिखाई देते हैं जो निम्न में से कोई भी गुण रखते होंगे
1, फसल के मुकाबले ज्यादा स्वस्थ
2,फसल के मुकाबले कम रयोग आये हो
3,फसल के औसत से ज्यादा कल्ले(टिलरिंग)हो
4,फसल के मुकाबले बाल लम्बी हो या मोटी हो 
5,बीज का आकार बेहतर हो बीज स्वस्थ दीखता हो
और भी कई कारण हो सकते हैं।

साथियों इस प्रकार के एक या अधिक गुण वाले पौधे हर फसल में होते हैं, बस हमें उन्हें ढूंढना है और चिन्हित करना है जैसे लाल रंग का धागा बांध के 
इन पोधो ने बीज अलग से प्राप्त करना है और इस बीज को अलग से भंडारित करना है 
फिर अगले सीजन इस बीज को बोना है और पुनः निरीक्षण करके बेहतर बीज प्राप्त करना है।

इस प्रक्रिया को नेचुरल सीड सलेक्शन कहेंगे ।
अगर ऐसा करके हमें कोई ऐसा बीज प्राप्त हो गया जिसके कोई एक या अधिक गुण मातृ किस्म(मदर वैराइटी)से बेहतर हुए तो इसका मतलब है हमने एक इम्प्रूवड सलेक्शन वैराइटी प्राप्त कर ली है।
ये हमारी एक उपलब्धि होगी

विचार और प्रश्न आमंत्रित हैं
Surajpal sirohi raj: जी सर अगर मैंने इस साल हाइब्रिड बीज बोया है तो क्या उस से भी इस तरह के बीज बना सकते हैं किउ की मैंने ऐसा सुना हैं की हाइब्रिड बीज दुबारा उत्पादन नहीं देता है
बाकि देसी बीज में यह विधि हम मक्का पर कई सालो से अपना रहे हैं
Tolaram bikaner raj: पिछलें साल गवार मे यही तकनीक अपनायी थी इस साल फसल बढिय़ा हैं
Nitin kajla saket: उपरोक्त बातें हाइब्रिड पर नहीनः

देशी,देशी के उन्नत और उन्नत बीजों पर लागू होती हैं
गेहूं,मक्का,बाजरा आदी बाल वाली फसलो कि बाल तोड़के बिना बीज निकाले अच्छे से सुखाकर जुट के बोरे में हवादार नमी रहित स्थान पर भंडारण करना है
Rohit srivashtav banda up: जैसे टमाटर की अर्का रक्षक प्रजाति है तो उनसे बीज प्राप्त नही हो सकते??
Nitin Kajla : नही

किसी भी हाइब्रिड से मत लीजिये