कीट के प्रकार

कृषि में कीटों को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है|

१- मित्र कीट २-शत्रु कीट 

मित्र कीट अधिकांशतः मांसाहारी होते हैं, ये परजीवी कीट होते हैं जो किसी दुसरे कीट पर आश्रित रहते हैं. ये हमारे शत्रु कीटों को को नष्ट करने में सहायक होते हैं. इन्हें हम मित्र कीट कहते हैं|

शत्रु कीट वो होते हैं जो अधिकांशतः शाकाहारी होते हैं, ये कीट हमारी फसलों पर आश्रित होते हैं तथा ये फसल के विभिन्न भागों को अपना भोजन बनाते हैं और हमारी फसलों को भारी नुकसान भी पहुंचाते हैं.