ट्राईकोकार्ड

Tricho Card, Trichogarma

ट्राईकोग्रामा नामक परजीवी मित्र कीट की मादा, हानिकारक कीट के अंडों के ऊपर अंडे देती है जिससे हानिकारक कीट के अंडों पर परजीवी मित्र कीट लार्वा नही बनने देता | एक दिन में यह अनुमानत: 100 अंडे चट कर जाती है

इसे प्रयोगशाला में शंखी लगे कार्ड पर तैयार करते है| कागज आकर के कार्ड पर बीस – बीस हज़ार ट्राईकोग्रामा शंखियाँ लगी रहती है इन शंखियों में से 7-8 दिन में कीट बाहर निकल आते है | कार्ड के बारीक टुकड़े करके पत्तियों के निचले हिस्से पर गोंद से चिपका दें या पिन लगा दें| इन शंखियों में से निकले कीट अपने भोजन की पूर्ति हानिकारक कीट के अंडो को खाकर करते है | इन कीटों से आपकी फसल को नुकसान नही होता | जहाँ यह कार्ड लगे है वहां रसायनों का प्रयोग वर्जित है| इन्हें ठंडी जगह पर रखें |

मात्रा:- 2-5 कार्ड प्रति एकड़ की दर से विभिन्न फसलों में 10-15 दिन के अंतराल पर 3-4 बार शाम के समय लगायें |