Submitted by Ashok Kumar on 3 August 2015 - 3:43pm
महत्व – जिस प्रकार मनुष्य एवं जानवरों को संतुलित आहार की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार फसलों के लिये भी संतुलित आहार ( पोषक तत्वों) की आवश्यकता होती है। अत्यधिक एवं असंतुलित उर्वरकों तथा कृषि रसायनों के प्रयोग से खेत की मिट्रृटी मृत हो रही है या दिनों दिन उत्पादन क्षमता घट रही है। जिन क्षेत्रों में अधिक उपज वाली उन्नत, संशोधित (रिसर्च) एवं संकर किस्में उगाई जाती है वहॉं मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी बहुत तेजी से होती है। अत: भरपूर उत्पादन लेने के लिए खेत की मिट्टी में उपलब्ध तत्वों की मात्रा एवं मिट्टी में स्वस्थ्य जानने के लिए मिट्टी परीक्षण (जॉंच) करना आवश्यक हो जा