एन.पी.वी. (न्यूक्लियर पॉली हाइड्रोसिस वायरस )
Submitted by Ashok Kumar on 25 August 2015 - 11:05pmन्यूक्लियर पॉली हाइड्रोसिस वायरस (एन.पी.वी) पर आधारित हरी सुंडी (एन.पी.वी) पर आधारित हरी सुंडी (हेलिकोवर्पा आरमीजेरा) अथवा तम्बाकू सुंडी (स्पोडाप्टेरा लिटुरा) का जैविक कीटनाशक है जो तरल रूप में उपलब्ध है | इसमें वायरस कण होते है जिनसे सुंडी द्वारा खाने या संपर्क में आने पर सुंडियों का शरीर 2 से 4 दिन के भीतर गाढ़ा भूरा फूला हुआ व् सडा हो जाता है, सफ़ेद तरल पदार्थ निकलता है व् मृत्यु हो जाती है | रोग ग्रसित तथा मरी हुई सुंडियां पत्तियों एवं टहनियों पर लटकी हुई पाई जाती है |