HaNPV

एन.पी.वी. (न्यूक्लियर पॉली हाइड्रोसिस वायरस )

न्यूक्लियर पॉली हाइड्रोसिस वायरस (एन.पी.वी) पर आधारित हरी सुंडी (एन.पी.वी) पर आधारित हरी सुंडी (हेलिकोवर्पा आरमीजेरा) अथवा तम्बाकू सुंडी (स्पोडाप्टेरा लिटुरा) का जैविक कीटनाशक है जो तरल रूप में उपलब्ध है | इसमें वायरस कण होते है जिनसे सुंडी द्वारा खाने या संपर्क में आने पर सुंडियों का शरीर 2 से 4 दिन के भीतर गाढ़ा भूरा फूला हुआ व् सडा हो जाता है, सफ़ेद तरल पदार्थ निकलता है व् मृत्यु हो जाती है | रोग ग्रसित तथा मरी हुई सुंडियां पत्तियों एवं टहनियों पर लटकी हुई पाई जाती है |

NPV

HaNPV

हैलियोथिस एम.पी.वी.

यह हरी सुंडी हैलियोथिस आर्मोजोरा एक हानिकारक रोग उत्पन्न करने वाला न्यूक्लियर पाॅलीहेडासिस विषाणु है, जो अति संक्रमणशील होता है। यह डी.एन.ए. से बना होता है-एन.वी.पी. कपास, चना, अरहर, मटर, सोयाबीन, मूंगफली, सूर्यमुखी, सब्जियों, टमाटर व अन्य महत्वपूर्ण फसलों में लगने वाले हैलियोथिस की संूडियों का अत्यन्त प्रभावशाली ढ़ंग से नियंत्रण करता है। यह रासायानिक दवाइयों के प्रति रियोथिस रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न कर चुकी है। हैलियोथिस की सूंडियों का भी नाश करता है।

नियंत्रण विधि