तेन्दुआ आयरन प्लाऊ
Submitted by Ashok Kumar on 15 September 2015 - 2:32pm• अनुमोदित दर 1680/- (बीम सहित)
• यह देशी हल का उन्न्त स्वरूप है। इसके सभी भाग लोहे के बने होते हैं, जिससे लकड़ी की बचत होती है।
• यंत्र के उपयोग के लिये एक जोड़ी बैल की आवश्यकता होती है।
• छोटे बैल भी आसानी से खींच सकते हैं क्योंकि देशी हल की तुलना में यह हल्का हैं।
• इस यंत्र की कार्यक्षमता लगभग आधा एकड़ प्रतिदिन हैं
• गॉंव के लोहार द्वारा सुधारा जा सकता है एवं शेयर घिसने पर बदला जा सकता है।