बीजमृत
Submitted by Ashok Kumar on 7 July 2015 - 6:01pm
बिजम्रित बीजों के शोधन के लिए बनता है ताकि बीज को ज़मीन से होने वाली बीमारी न लगे और मजबूत पौधा तैयार हो... बिजाम्रित बनाने क लिए १०० किलो बीज के लिए, ५ किलो देसी गाय का गोबर, ५ लीटर गोमूत्र, ५० ग्राम खाने वाला चुना , १ हाथ पुराने पेड़ की मिटटी और २० लीटर पानी. ये सब खोलकर २४ खंटे रखे, फिर इसमें से बीजों को धोकर हलकी धुप या छाँव में सुखाकर बीज की बुआई करे...
बीज प्रबंधन: