एक एकड़ भूमि शोधन
Submitted by Ashok Kumar on 7 July 2015 - 3:50pm2 किलो ट्रायकोडर्मा
2 किलो स्यूडोमोनास
को अलग अलग 50-50 किलो तैयार गोबर खाद में मिला कर ठंडी जगह छाँव में गोबर को फैला दें
उपयुक्त नमी के लिए पानी छिड़के
तीसरे दिन हाथ निकाल दो
पुआल से ढक कर रखें
15 दिन में आपके पास 50-50 किलो जीव होंगे ट्रायकोडर्मा और स्यूडोमोनास
शाम को सूरज ढलने के बाद बुवाई के लिए तैयार खेत में फैला कर जुताई से मिटटी में मिला दो
अगली सुबह उपचारित बीज बो दें।
जहां ट्रायकोडरमा आपकी फसल को हानिकारक फफूंद से बचाता है