खरीफ फसल पर सामयिक चर्चा
Submitted by Ashok Kumar on 13 July 2016 - 4:11pm1 जिन खेतो में जल भराव की स्थिति निर्मित हो जल निकासी की यथा सम्भव कोशिश करे।
2 डोरा कुल्पा विडर् व् निराई गुड़ाई द्वारा खेत से खरपतवार निकाले।
3 लगातार बारिश हो ये नही कर पाये खरपतवार ज्यादा हो तो अत्यंत आवश्यक होने पर ही पूरी सावधानी से खरपतवार नाशक रसायन का प्रयोग करे। प्रति वर्ष न करे।अगली फसल का चयन सावधानी से करे।
4 ध्यान रहे खरपतवार से ज्यादा खतरनाक weedicide हे।
5 एकीकृत किट प्रबंधन अपनाये।
6 मित्रकीटो को आश्रय दे, पंछी के बैठने के Y स्थान बनाये
7 प्रकाश फेरोमेन स्टिकी ट्रेप का प्रयोग करे