सर्वोत्तम कीटनाशक नीम
Submitted by Ashok Kumar on 3 October 2015 - 1:38pmरासायनिक कीटनाशकों के कृषि, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य विरोधी परिणामों को देखते हुए अब ऐसे वैकल्पिक कीटनाशकों के अनुसंधान पर जोर दिया जाने लगा है, जो
(१) मनुष्य एवं मानवेतर जीवों के लिए अल्प या शून्य हानिकारक तथा सुरक्षित हों
(२) जिसके जैवकीय विघटन होने से मिट्टी, जल एवं वायु दूषित न हों
(३) जिससे प्रतिकूल कीड़े ही मारे जा सकें, अनुकूल कीड़े नहीं
(४) जो लक्षित कीटों की प्रतिरोधी क्षमता विकसित न होने दे
(५) जो रासायनिक कीटनाशकों की अपेक्षा सस्ता, सहज प्राप्य एवं पार्श्व प्रभाव रहित हो