बीज अंकुरण की अखबार विधि

बीजअंकुरण की अखबार विधि बेहद कारगर होती है। इस तरीके से बीज दो से तीन दिन के अंदर अंकुरित हो जाते हैं। बाद में उन्हें खेत में जगह बनाकर बुवाई कर तुरंत पानी देना लाभप्रद रहता है। इसके लिए पहले अखबार को पानी से भिगोते हुए चार परत में मोड़ दे। इसके बाद उस पर थोड़ी दूरी के अंतर पर बीज रखकर अखबार को रोल कर धागे से बांधकर छाया में रखें। बीज में जड़ बनने पर उसे मिट्टी में रोप दें।

बीजमृत

बिजम्रित बीजों के शोधन के लिए बनता है ताकि बीज को ज़मीन से होने वाली बीमारी न लगे और मजबूत पौधा तैयार हो... बिजाम्रित बनाने क लिए १०० किलो बीज के लिए, ५ किलो देसी गाय का गोबर, ५ लीटर गोमूत्र, ५० ग्राम खाने वाला चुना , १ हाथ पुराने पेड़ की मिटटी और २० लीटर पानी. ये सब खोलकर २४ खंटे रखे, फिर इसमें से बीजों को धोकर हलकी धुप या छाँव में सुखाकर बीज की बुआई करे...

एक एकड़ भूमि शोधन

2 किलो ट्रायकोडर्मा 
2 किलो स्यूडोमोनास
को अलग अलग 50-50 किलो तैयार गोबर खाद में मिला कर ठंडी जगह छाँव में गोबर को फैला दें
उपयुक्त नमी के लिए पानी छिड़के
तीसरे दिन हाथ निकाल दो
पुआल से ढक कर रखें
15 दिन में आपके पास 50-50 किलो जीव होंगे ट्रायकोडर्मा और स्यूडोमोनास

शाम को सूरज ढलने के बाद  बुवाई के लिए तैयार खेत में फैला कर जुताई से मिटटी में मिला दो
अगली सुबह उपचारित बीज बो दें।

जहां ट्रायकोडरमा आपकी फसल को हानिकारक फफूंद से बचाता है 

बीज अंकुरण

अच्छी देसी तथा उन्नत किस्म का चुनाव करने के बाद भी बोने से पहले दो काम ज़रूर करने चाहियें. एक तो बोने से पहले ही अंकुरण कर के पड़ताल कर के देख लें कि बीज अच्छा है या नहीं. अच्छा बीज होने पर भी बीज-उपचार कर के ही बुआई करें.

Pages