कीटनाशक खुद तैयार करें

एक एकड़ खेत के लिए अगर कीटनाशक तैयार करना है तो ः-
1) 20 लीटर किसी भी देसी गौमाता या देसी बैले का मूत्र चाहिए।
2) 20 लीटर मूत्र में लगभग ढार्इ किलो ( आधा किलो कम या ज्यादा हो सकता है ) नीम की पत्ती को पीसकर उसकी चटनी मिलाइए, 20 लीटर मूत्र में। नीम के पत्ते से भी अच्छा होता है नीम की निम्बोली की चटनी ।
3) इसी तरह से एक दूसरा पत्ता होता है धतूरे का पत्ता। लगभग ढार्इ किलो धतूरे के पत्ते की चटनी मिलाइए उसमें।
4) एक पेड़ होता है जिसको आक या आँकड़ा कहते हैं, अर्कमदार कहते हैं आयुर्वेद में। इसके भी पत्ते लगभग ढार्इ किलो लेकर इसकी चटनी बनाकर मिलाए।

organic pesticides

साकेत प्रवेशिका 07 में चर्चा(11/09/2017): कृत्रिम रसायनों के प्रयोग से खेतों में क्या परिवर्तन हुए

बाबुलाल धाकड़ MP: जमीन की उत्पादन क्षमता कमजोर हो गई

पंकज त्यागी UP: फसलों और बीमारीयो मे बढोतरी।

विकाश शुक्ला UP: मित्रकितो का मरना।मिट्टी का कड़ापन

सुरेश द्विवेदी HR: सरजी खेतो की उपज कम हुई है लम्बे अंतराल के बंजर के बराबर। निचे का पानी भी दूषित हुआ है

शंकरसिंह UP: खेत कड़कपन आगया पहले जहाँ बैलो से जुताई हो रही थी वहीँ अब ज्यादा पावर के ट्रैक्टर से भी नहीं हो रही है उपजाऊ क्षमता कम हो गई फसल की गुणवत्ता भी कम हो गई।।।

साकेत प्रवेशिका 06 (व्हाट्सएप्प ग्रुप) प्रशिक्षण समूह में "किसान अपना उन्नत बीज कैसे बनाएं" विषय पर हुई चर्चा के मुख्य अंश।

दिनांक: 31- 08- 2017, 
प्रशिक्षक: नितिन काजला
**********************

निबौली सत् एक सस्ता घरेलू जैविक कीटनाशक

कृषि प्रधान देश भारत में दिनो  दिन बढ़ती आवादी का सीधा प्रभाव खाद्यान्न पर है। पिछले वषों में अनाज का उत्पादन तो बढ़ा है, परन्तु इसको सावधानी से संरक्षित न किया जाय तो इसमें घुन, कीड़े, सूड़ी व फंफूद लगने की सम्भावना बढ़ जाती है, तथा यह खाने व बीज योग्य नहीं रहता है खाद्यान्नों के भण्ड़ारण के लिए जो कीटनाशी या रसायन प्रयोग में लाये जाते हैं वे प्रायः जहरीले होते हैं जिसके कारण प्राणी जीव पर इसका विपरीत कुप्रभाव पड़ता है। इस प्रकार संरक्षित अनाज बिना धन खर्च किये मानव के लिए भी पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक रहेगा। प्राणी जीव एवं खाद्यान्नों के भण्ड़ारण में नीम का उपयोग इस प्रकार है।

Pages