सी.पी.पी

सी पी पी

सी पी पी ( Cow Pat Pit) या गाय के ताजे गोबर गोबर की खाद :-

जगह का चुनाव:-
ऐसे स्थान का चुनाव करें जहाँ पानी जमा न होता हो एवं बरसात का पानी आसानी से निकल जाये। इसे किसी छायादार पेड़ के नीचे न बनायें। किसी कुएँ या तालाब के आस-पास बनायें। बनाने की जगह कोई नजदीक कोई विषैले पदार्थ या प्रदुषण न हो।

संसाधन: -
गाय का गोबर 70-80 किलोग्राम
अंडे का छिलका( पिसा हुआ) – 200 ग्राम
पत्थर का चूर्ण- 200 ग्राम
बायोडायनामिक कम्पोस्ट – 3 सेट
जला हुआ ईटा- 200 नम्बर
जूट का बोरा – एक