खरीफ फसल पर सामयिक चर्चा

kharif crop

1 जिन खेतो में जल भराव की स्थिति निर्मित हो जल निकासी की यथा सम्भव कोशिश करे।
2 डोरा कुल्पा विडर् व् निराई गुड़ाई द्वारा खेत से खरपतवार निकाले।
3 लगातार बारिश हो ये नही कर पाये खरपतवार ज्यादा हो तो अत्यंत आवश्यक होने पर ही पूरी सावधानी से खरपतवार नाशक रसायन का प्रयोग करे। प्रति वर्ष न करे।अगली फसल का चयन सावधानी से करे।
4 ध्यान रहे खरपतवार से ज्यादा खतरनाक weedicide हे।
5 एकीकृत किट प्रबंधन अपनाये।
6 मित्रकीटो को आश्रय दे, पंछी के बैठने के Y स्थान बनाये
7 प्रकाश फेरोमेन स्टिकी ट्रेप का प्रयोग करे

नाइट्रोजनी जैविक खाद

नाइट्रोजनी जैविक खाद वे जैविक खाद होती है जो मृदा में नाइट्रोजन की मात्रा को बढ़ाती है। प्रकृति में कई ऐसे जीवाणु और नील हरित शैवाल हैं जो वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का यौगिकीकरण करते हैं। राइजोबियम (Rhizobium), एज़ोटोबैक्टर (Azotobacter), बेजरिंकिया (Beijrinkia), क्लॉस्ट्रिडियम (Clostridium), रोडोस्पाइरिलम (Rhodospirillum), हर्बास्पाइरिलम (Herbaspirillum) और एज़ोस्पाइरिलम (Azospirillum) नाइट्रोजन यौगिकीकरण करने वाले कुछ महत्वपूर्ण जीवाणु हैं।राइज़ोबियम जीवाणु दलहनी वनस्पतियों की जड़ों में सहजीवी रूप में रहकर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का यौगिकीकरण करते हैं।

लाल मटकू - एक कीटनाशी बुग्ड़ा

कपास की फसल में कच्चे बीजों से तेल पीने वाला एक बदबूदार कीड़ा है लाल बनिया जिसका शिकार करने वाले कीड़े इस प्रकृति में बहुत कम हैं. इन्हीं में से एक कुशल शिकारी है यह लाल- मटकू जी हाँ! सरसरी तौर पर देखने से तो यह बुग्ड़ा भी लाल बनिये जैसा ही नजर आता है. आये भी क्यों नही? दोनों का वंशक्रम Heteroptera व् कुनबा Pyrrhocoridae एक ही जो ठहरा. कीट विज्ञानियों की बोली में इस लाल- मटकू का नाम है: Antilochus cocqueberti.माध्यम आकार के इस बुग्ड़े का रंग कहीं से लाल और कहीं से काला होता है पर ये दोनों रंग होते है खूब चटकीले. इसके शारीर की बनावट लम्बौत्रिय अंडाकार होती है.

Lal Matku

Pages